Joke 1:
पूजा के समय पत्नी ने पति से
पूछा सुनो जी आपको आरती
याद है न
पति: हाँ.. वो पतली सी
काली आँखों वाली सुन्दर सी
वही न ?
फिर पहले पति की पूजा हुई
सत्यनारायणं भगवान
बाद में पूजे गए
Joke 2:
पत्नी: आय लव यू,
तुम्हारे प्यार में मर
जाऊंगी, मिट जाऊंगी
ज़हर पी लूगी, फना हो
जाऊंगी..
पति : देख लो जैसा
तुमको ठीक लगे…!
Joke 3:
पति की कब्र पर पत्नी रोते हुए बोली :
बेटा “लेपटॉप’
माँग रहा है मैं क्या करूं ??
बेटी “मोबाइल”
की फरमाइश कर रही है
कहाँ से लाऊँ ??
खुद मेरे पास कपड़े नहीं है।
क्या करूं ??
कब्र से घुटी घुटी सी आवाज़ आई :
मर गया हूँ “दुबई नहीं गया हूँ ।।।
Joke 4:
पति बाल कटवाकर घर लौटा
तो पत्नी से बोला
देखो मैं तुमसे दस साल छोटा
लगता हूँ या नही
हाजिर जवाबी पत्नी बोली:
मुडन करवा लेते
ऐसा लगता
अभी अभी पैदा हुए हो
Joke 5:
टीचर – एक महान वैज्ञानिक का
नाम बताओं ?
छात्र – आलिया भट्ट
टीचर – ने डंडा निकला..
इतने दिन में यही सीखा है…
दूसरा छात्र – महोदया ये तोतला है,
ये बोल रहा है – “आर्यभट्ट
You may also like
खाली पेट खाने से बचें: ये 5 चीजें आपकी सेहत को कर सकती हैं नुकसान
बिहार शिक्षक बहाली में यूं ही नहीं मिलेगा डोमिसाइल, ये दो सर्टिफिकेट नहीं तो फायदा भी नहीं, जानिए
आज इन 6 राशियों को रहना होगा बेहद सतर्क, ग्रहों की चाल से छिन सकती हैं खुशियां और बिगड़ सकते हैं काम
आज का मौसम 06 अगस्त 2025: दिल्ली-NCR और यूपी में बढ़ेगी उमस, उत्तराखंड के 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट... पढ़ें वेदर अपडेट
'राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से फटकार, तेजस्वी को चुल्लू भर पानी', मोदी के मंत्री ने तो 'रगड़' दिया!